
नई दिल्ली। अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है। इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट होकर अफगानिस्तान ने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
1. पदार्पण मैच में बनाया सबसे कम गेंदों में आउट होने का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की टीम मात्र 27.5 ओवरों में धराशाई हो गई। यह किसी भी टीम का अपने पदार्पण मैच में सबसे कम ओवरों में ऑलआउट होने का रिकॉर्ड है। इससे पहले बांग्लादेश की टीम के नाम अपने पदार्पण मैच में सबसे कम ओवरों में आउट होने का रिकॉर्ड था। वो मैच की दूसरी इनिंग में भारत के ही खिलाफ 46.3 ओवरों में ऑल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड की टीम 47.1 ओवरों में अपने पदार्पण मैच में आउट हुई थी।
2. पदार्पण मैच में दूसरे सबसे छोटे टोटल पर हुई ऑल आउट
अफगानिस्तान की टीम केवल 109 रन ही बना सकी। यह किसी भी टीम द्वारा अपने पदार्पण मैच में बनाया गया दूसरा सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले साउथ अफ्रीका अपने पदार्पण मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1889 में मार्च 12 से शुरू हुए टेस्ट मैच में मात्र 84 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस लिस्ट में अफगानिस्तान ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।
3. बैंगलुरु में सबसे छोटा टोटल
इसके साथ ही अफगानिस्तान के बनाए गए 109 रन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे कम रनों का स्कोर है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 112 रनों पर इसी मैदान पर ऑल आउट हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया से पहले पाकिस्तान भारत के खिलाफ 1987 में 116 रनों पर ऑल आउट हुई थी। उससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम भी 1975 में 118 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है।
अब तक मैच का हाल
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71), लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JHVtlt
via
0 comments:
Post a Comment