
नई दिल्ली। नवदीप सैनी हमेशा से टेनिस बॉलसे खेलते रहे थे यहाँ तक 2013 में रोशनआरा क्रिकेट मैदान पर दिल्ली की रणजी टीम के अभ्यास सत्र से पहले कभी लाल गेंद उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया था। महज 250 रुपये के लिए सैनी टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेला करते थे। लाल गेंद से गेंदबाजी का उन्हें कोई अनुभव नहीं था, लेकिन भारतीय अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनकी मदद की और अब मोहम्मद शमी के यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण वो टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं । टीम नवदीप ने कहा कि टेस्ट कैप मिलना बेहद सम्मान की बात है। प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह भारतीय टीम के लिए खेले। साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर को भी धन्यवाद कहा है गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया था ।
आइये जानते हैं नवदीप सैनी हैं कौन :
1 . नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हरियाणा के करनाल में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.
2. नवदीप सैनी अपना आईडल मिचेल स्टार्क और ब्रेट ली को मानते है.
3. आपकों बता दें, कि एक अच्छा गेंदबाज होने के बावजूद व अपने पैसों की तंगी के चलते क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन नहीं कर पा रहे थे. एक दिन उनपर
दिल्ली के ही गेंदबाज सुमित नरवाल की नजर पड़ी थी और सुमित ने उन्हें दिल्ली की एक क्रिकेट अकादमी में एडमिशन दिलाने में मदद की थी.
4. जिस अकादमी में नवदीप थे उस अकादमी में एक दिन गौतम गंभीर आये और उनकी नजर जब नवदीप पर पड़ी, तो उन्होंने नवदीप को दिल्ली के चयनकर्ताओं से कहकर दिल्ली की रणजी टीम में जगह दिला दी.
5. 10 दिसंबर 2015 को अपने लिस्ट ए करियर का नवदीप ने बड़ौदा के खिलाफ दिल्ली के लिए डेब्यू किया था.
6. 14 दिसंबर 2015 को नवदीप ने दिल्ली के लिए विदर्भ के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने दो अहम विकेट लिए थे.
7. नवदीप सैनी को आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था. वही आईपीएल 2018 में नवदीप सैनी को आरसीबी की टीम ने 3 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था. हालाँकि उन्हें दोनों ही टीमों से एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें अपने डेब्यू मैच का अभी भी इंतजार है.
8. नवदीप सैनी ने साल 2017-18 के रणजी सीजन में कुल 34 विकेट लिए थे और वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने फाइनल तक जगह बनाई थी.
9. नवदीप अबतक 31 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 25.04 की शानदार औसत से 96 विकेट लिए हुए है. वही वह 20 लिस्ट ए करियर के मैच भी खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 29.67 की औसत से 31 विकेट लिए हुए है.
10. नवदीप ने 14 मैचों में 6.03 की शानदार इकॉनामी रेट से 13 विकेट भी लिए हुए है.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y5gUrh
via
0 comments:
Post a Comment