Wednesday, June 13, 2018

पत्नी के साथ अवार्ड लेने पहुंचे कोहली, स्टेज से अनुष्का के लिए कही ये बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक कार्यक्रम में पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोहली ये अवार्ड अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लेने पहुंचे। कोहली को 2016-27 और 2017-18 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने के कारण यह अवार्ड दिया गया। कोहली ने 2016-17 सीजन में 13 टेस्ट मैचों में 74 की औसत से 1332 रन बनाए थे।

लगातार दूसरी बार मिला अवार्ड
सीमित ओवरों में कोहली ने 27 मैचों में 1516 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 84.22 रहा। कोहली ने 2017-18 सीजन में लाल गेंद से छह मैचों में 89.6 की औसत से अपने खाते में 896 रन डाले। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 2016-17 सीजन का पॉली उमरीगर अवार्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया जाता है। एक और ट्वीट में कहा गया, "कप्तान को 2017-18 सीजन का भी पॉली उमरीगर अवार्ड दिया जाता है।"

पत्नी की मौजूदगी में मिला अवार्ड
कोहली ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के हाथों यह ट्रॉफी ग्रहण की। इस मौके पर कोहली ने कहा कि इस अवॉर्ड की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि आज मेरी पत्नी यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल भी मुझे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

हरमनप्रीत और स्मृति को भी मिला अवार्ड
कोहली के अलावा स्मृति मंधाना को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया। हरमनप्रीत कौर को 2016-17 सीजन की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट महिला खिलाड़ी चुना गया। घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को भी अवार्ड दिए गए इनमें जलज सक्सेना, परवेज रसूल, क्रूणाल पांड्या के नाम शामिल हैं। जलज और रसूल को रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं क्रूणाल पांड्या को विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी चुना गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने एम.के. पटौदी मेमोरियल लेक्चर में अपनी बात रखी। वह इन वार्षिक अवार्ड में भाषण देने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बने।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t3Odp4
via

0 comments:

Post a Comment