Sunday, June 17, 2018

दागी वॉर्नर की क्रिकेट में दमदार वापसी, 18 छक्कों के दम पर बना डाले 130 रन

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर इस समय बॉल टेंपरिंग के आरोप के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित चल रहे है। लेकिन शुक्रवार को वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए एक अभ्यास मैच से क्रिकेट में वापसी की। इस अभ्यास मैच में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई नेशनल हाई परफॉर्मेंस स्क्वाड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया। वार्नर ने 130 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान वॉर्नर के बल्ले से 18 गगनचुंबी छक्के भी निकले। इस तूफानी पारी के दम वॉर्नर ने यह साबित कर दिखाया कि उनके अंदर का क्रिकेटर अब भी जिंदा है।

18 छक्कों के दम पर खेली ये पारी-
एलन बॉर्डर ओवल ग्रांउट में खेला गया यह अभ्यास मैच 20 ओवरों का था। ऑस्ट्रेलियाई नेशनल हाई परफॉर्मेंस स्क्वाड के खिलाफ हुए इस मैच में वॉर्नर ने देखने आए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वॉर्नर के इस पारी और इस मैच की पुष्टि अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल यूके ने भी की है। डेलीमेल यूके ने इस मचै को देख रहे दर्शकों के हवाले से लिखा कि वॉर्नर ने इस पारी के दौरान 18 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने कई छक्के इतने लंबे लगाए कि वो स्टेडियम के पार जा कर गिरी।

मैच के बाद लोकल खिलाड़ियों से की मुलाकात-
वॉर्नर की इस पारी को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि बॉल टेंपरिंग के संगीन आरोप के विलेन वॉर्नर अब अपने पुरान रंग में लौट चुके है। वार्नर ने अपनी पारी के दौरान रिवर्स स्वीप का भी काफी अच्छा इस्तेमाल किया। साथ ही खेल खत्म होने के बाद वार्नर ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी समय बिताया। जिससे आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेटर काफी खुश नजर आ रहे थे।

बॉल टेंपरिंग के कारण अधर में है करियर-
इस स्टार कंगारू बल्लेबाज का करियर फिलहाल बॉल टेंपरिंग विवाद के अधर में है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। इस आरोप के बाद कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग के आरोपों को कबूल किया था। इस मामले में हुई जांच के बाद यह सामने आया कि डेविड वार्नर इसके मास्टरमाइंड थे। जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जबकि कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mv8zQT
via

0 comments:

Post a Comment