Friday, June 22, 2018

आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑलआउट- 2 शुरू, हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारे समेत 10 मोस्ट वांटेड टेरोरिस्ट

रमजान खत्म होने और जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट-2 शुरू कर दिया है। 2017 में इसके पहले चरण में सेना ने 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। सैन्य सूत्रों के अनुसार इस समय कश्मीर में करीब 300 आतंकी एक्टिव हैं, लेकिन इस समय सेना की हिट लिस्ट में 10 मोस्ट मांटेड टेरोरिस्ट हैं। ये सभी मोस्ट वांटेड टेरोरिस्ट दक्षिणी कश्मीर के हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2yuein7
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment