
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को 27 जून को उनके फिक्सिंग के खुलासों को लेकर समन किया है। उमर अकमल ने एक टीवी चैनल पर बताया कि उनको 2015 वर्ल्ड कप के एक मैच में फिक्सिंग के लिए एप्रोच किया गया था। आपको बता दें जिस मैच की बात उमर अकमल कर रहे हैं वह मैच भारत के खिलाफ ग्रुप मैच था जोकि भारत ने जीता था और विराट कोहली ने शतक लगाया था। उमर ने यह बात भी कुबूली की उनको भारत के खिलाफ हर मैच से पहले एप्रोच किया जाता रहा है। बात सोचने की यह है कि अगर उमर अकमल को एप्रोच हुआ था तो और खिलाड़ियों को भी हुआ होगा, अब पाकिस्तान बोर्ड को इसी बात की जांच करनी होगी। इस मामले में ICC भी जल्द कार्रवाई कर सकता है।
2015 वर्ल्ड कप का वह मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस ग्रुप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुक्सान पर 300 रन बनाए थे। इस मैच में शिखर धवन ने 73 और विराट कोहली ने 107 रनों की पारी खेली थी। सुरेश रैना ने भी इस मैच में 74 रनों की पारी खेली थी। सोहेल खान ने भारतीय टीम के 5 विकेट झटके थे। रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मोहम्मद शमी की अगुवाई में तेज गेंदबाजी के सामने मात्र 224 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन उनके कप्तान मिस्बाह उल हक(76) ने बनाए थे। रुपए ऑफर होने की बात कुबूलने वाले उमर अकमल 4 गेंदों का सामना करके 0 रन पर आउट हुए थे।
अकमल ने कुबूली बात
उमर अकमल ने टीवी चैनल पर बताया कि उनको वर्ल्ड कप 2015 में भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 2 गेंदों पर शॉट न खेलने के लिए 1 करोड़ 36 लाख(2,00,000 यूएस डॉलर) रुपए का ऑफर हुआ था। उन्होंने बताया कि उनको पहला ऑफर 2012 में हॉन्ग कॉन्ग सुपर सिक्सेस के लिए खेलने के दौरान हुआ था। इसके बाद उनको यूएई में साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ऑफर मिला था। इसके साथ ही उमर अकमल ने बताया कि भारत के खिलाफ हर मुकाबले से पहले उनको पैसों का ऑफर मिला। उन्होंने बताया मैंने बोर्ड को कई लोगों को पकड़वाने में मदद की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई भी ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया और हमेशा बोर्ड को इसकी जानकारी दी।
उमर अकमल का मैच में प्रदर्शन
उमर अकमल का इस मैच में प्रदर्शन बहुत सी कहानी कहता है। उन्होंने बताया था कि उनको दो गेंदों को छोड़ने या फिक्सर के मन-मुताबिक शॉट खेलने के करोड़ों रुपए ऑफर हुए थे। उमर इस मैच में 4 गेंदों पर बिना रन बनाए आउट हुए थे। उनका यह प्रदर्शन उनके ऊपर सवाल खड़े करता है। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए थे। उमर अकमल ने इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 164 रन बनाए थे जिसमे केवल एक मैच में उन्होंने पचासा बनाया था। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों क्वाटर फाइनल में हार गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KnV1Z4
via
0 comments:
Post a Comment