Wednesday, June 27, 2018

शैलजा के मर्डर के बाद अक्षरधाम मंदिर गया था आरोपी निखिल, भाई से 20 हजार रु. लेकर भागा मेरठ, लेकिन भटक गया था रास्ता

शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में आरोपी मेजर निखिल हांडा 4 दिन की हिरासत पुलिस में है। पुलिस पूछताछ में निखिल ने कई चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस बातचीत में निखिल ने बताया कि शैलजा के मर्डर के बाद हत्या को हादसा बताने के लिए उसने लाश को कार से तीन बार रौंदा, जिससे कार के टायर में खून लग गया, मौके से वो सीधा बेस हॉस्पिटल अपने बेटे को देखने पहुंचा। निखिल की वाइफ ने जब कार में लगे खून के बारे में पूछा तो उसने बताया कि कार के नीचे एक कुत्ता आ गया था, जिससे कार में खून लग गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Ms2GTR
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment