Monday, June 25, 2018

9वीं के छात्र की हत्या के आरोपी ने कहा- होमवर्क की डांट का बदला लेने के लिए की हत्या, ताकि स्कूल बदनाम हो

यहां श्रीभारती स्कूल में 9वीं के छात्र देव तड़वी की हत्या के आरोपी 10वीं के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हत्या बहुत गुस्से में की गई थी। पुलिस गिरफ्तार छात्र से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है। आरोपी छात्र ने स्कूल के बाथरूम में देव पर चाकू से चार मिनट में 31 वार किए थे। सिर पर आठ, सीने पर 20 और पेट और पीठ पर तीन-तीन वार किए थे। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। घटना शुक्रवार सुबह स्कूल छूटने और दोपहर की पाली शुरू होने के बीच में हुई थी। देव तड़वी गाजरावाड़ी इलाके में अपनी मौसी हंसाबेन तड़वी के घर पर रहता था। तीन दिन पहले ही देव ने स्कूल में एडमिशन लिया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lrXEer
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment