Tuesday, June 5, 2018

पिछले एक साल से घर नहीं गए हैं राशिद, अब बनाया वो खास रिकॉर्ड जो अबतक था सबके लिए अछूता

नई दिल्ली। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 जून को देहरादून के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राशिद खान ने 3 विकेट झटक एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह T20 क्रिकेट में सबसे कम समय(दिन) में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में उनका दूसरा स्थान है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले T20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया था।


सबसे कम दिनों में झटके 50 विकेट
राशिद को T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने में 2 साल और 220 दिन लगे, यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा 50 विकेट तक पहुंचने के लिए लिया गया सबसे कम समय है। 50 विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम मैचों की बात की जाए तो उनका दूसरा स्थान है, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंथा मेंडिस का नाम है जिन्होंने इस उपलब्धि को पाने के लिए 26 मैच खेले थे। राशिद खान का बांग्लादेश के खिलाफ 31वां मैच था।


स्टेन जैसे दिग्गज को पछाड़ा
अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद ने अपना T20 पदार्पण 26 अक्टूबर, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। वहीं देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच 31वां मैच था। 50 विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम मैचों के मामले में वह दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ हैं। इमरान ताहिर ने भी 50 विकेट लेने के लिए 31 मैच खेले हैं। अजंथा मेंडिस पहले स्थान पर हैं, उनके नाम 50 विकेट केवल 26 मैचों में हैं। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन हैं, उन्होंने 50 विकेटों के लिए 35 मैच खेले हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर उम्र गुल ने 36 और सईद अजमल ने 37 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।


1 साल से नहीं गए हैं घर, बम धमाके में खोया दोस्त
राशिद खान पिछले एक साल से घर नहीं जा सके हैं। उसके साथ ही उन्होंने अपने करीबी दोस्त को भी एक आतंकवादी हमले में जल्द ही खोया है। इसके बाद भी वह मैदान पर अपने आतंक से परेशान देशवासियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि "मैं एक साल से घर नहीं गया हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों को याद करता हूं। दुख होता है जब अपने देश से बम धमाकों की खबर आती है। आईपीएल के वख्त जब मेरे शहर में बम धमाका हुआ था, तब मैं बहुत दुखी था। उस धमाके में मैंने अपना दोस्त खोया था।"


पिछले 1 साल में लगा दी है उपलब्धियों की झड़ी
19 साल के राशिद खान बहुत ही जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए, वह केवल किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई(24) से पीछे थे। हैदराबाद फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी थी। इसी साल एकदिवसीय क्रिकेट में राशिद(44) ऑस्ट्रेलिआई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(52) को पछाड़ते हुए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसके साथ ही वह इस उपलब्धि को पाने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी थे। राशिद इस समय ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं, वहीं T20 में उनको पहला स्थान प्राप्त है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में किसी भी देश की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sxr0vX
via

0 comments:

Post a Comment