Wednesday, June 13, 2018

शमी के बदले सैनी के चयन पर गंभीर ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर बेदी और चौहान पर बोला हमला

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलोर में 14 जून से शुरू होने जा रही टेस्ट मैच के लिए नवदीप सैनी को मोहम्मद शमी के जगह पर लिया गया है। बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में शामिल होने के बाद भी शमी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके बाद नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। नवदीप सैनी के चयन पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सदस्य बिशन सिंह बेदी औऱ चेतन चौहान को जमकर लपेटे में लिया है। साथ ही दिल्ली और जिला क्रिेकेट एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

डीडीसीए के सदस्यों पर बोला हमला-
अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर गंभीर ने ट्वीट करते हुए बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर निशाना साधा। गंभीर ने नवदीप सैनी के चयन के मामले पर ट्वीट करते हुए दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के सदस्यों बेदी और चौहान पर उनकी पूर्व टिप्पणी के लिए कटाक्ष किया। बता दें कि बिशन सिंह बेदी औऱ चेतन चौहान ने पूर्व में नवदीप सैनी को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किए जाने का विरोध किया था।

क्या लिखा गौतम गंभीर ने-
गंभीर ने पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मैं 'बाहरी व्यक्ति' नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन होने पर डीडीसीए के कुछ सदस्यों के प्रति शोक जताता हूं। मुझे बताया गया है कि काले 'आर्म बैंड (बांह पर लगाई जाने वाली काली पट्टी)' बेंगलुरु में भी 225 रुपये प्रति रोल उपलब्ध हैं। महोदय, बस याद रखें नवदीप पहले भारतीय हैं और फिर बाद में उनका डोमिसाइल आता है। गौतम के इस गंभीर टिप्पणी से नवदीप सैनी भी खुश होंगे।

5 साल पहले सैनी के चयन पर जताया था विरोध-
बता दें कि आज से लगभग पांच साल पहले बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली की रणजी टीम में नवदीप सैनी को शामिल किए जाने का विरोध किया था। बेदी ने उस समय के डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में नवदीप के दिल्ली की टीम में चयन पर सवाल खड़ा किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2l5buDv
via

0 comments:

Post a Comment