Tuesday, June 26, 2018

आरएसएस ने कहा- प्रणब को न्योता देने से संघ में शामिल होने वालों के आवेदन तीन गुना तक बढ़ गए

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीक्षांत समारोह में 7 जून को शामिल हुए थे। ये कार्यक्रम नागपुर में हुआ था। संघ का दावा है कि प्रणब को न्योता देने और उनके कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से ही आरएसएस में शामिल होने के लिए आवेदनों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है। इनमें से 40 फीसदी आवेदन तो सिर्फ प्रणब के गृह राज्य पश्चिम बंगाल से ही आए हैं। यह दावा आरएसएस के वरिष्ठ नेता बिप्लब रॉय ने किया। रॉय ने बताया, ‘1 से 6 जून तक आरएसएस की वेबसाइट पर ज्वाइन करने के लिए औसतन रोज 378 आवेदन आए। 7 जून को प्रणब के भाषण के दिन 1,779 आवेदन आए। इसके बाद रोज 1200-1300 आवेदन आ रहे हैं।’ रॉय ने बताया कि इनमें से 40 फीसदी आवेदन पश्चिम बंगाल से होते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IsCvd0
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment