Sunday, June 24, 2018

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिली पहली हार , इस युवा सितारे की ताबड़तोड़ पारी गई बेकार

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर लगातार दो मैच आसानी से जीतने के बाद भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच हारना पड़ा। भारत ए ने पहला मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवेन के खिलाफ खेला था और दूसरा मुकाबला लेसिस्टरशायर के खिलाफ खेला था, दोनों ही मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीते थे। भारत के युवा बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ जमकर रन बटोरे थे। तीसरे मैच में भारत के एक बल्लेबाज के अलावा सभी बल्लेबाज फेल नजर आए। इस मैच में इंग्लैंड के युवा दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन ने शानदार गेंदबाजी की। इंग्लैंड लायंस ने यह मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया।


ऋषभ पंत ने खेली दमदार पारी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम को शुरूआती झटके लगे जिससे वह खुद को संभाल नहीं पाया। भारत ए ने अपना पहला विकेट 27 रन पर पृथ्वी शॉ के रूप में खोया, दूसरा विकेट 53 रन पर मयंक अग्रवाल और तीसरा विकेट जल्द ही 77 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जमकर बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर(42) और शुभमन(37) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज लियाम डॉसन ने इस मैच में 10 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा टॉम हेल्म ने 3 विकेट झटके। भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को 233 रनों का टारगेट दिया।


इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाज ने जड़ा शतक
छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लायंस ने यह स्कोर 41.5 ओवरों में चेस कर लिया। इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाज टॉम कोहलर ने 132 गेंदों पर नाबाद 128 रनो की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। सैम हैन(54) ने भी अर्धशतकीय पारी खेल कोहलर का अच्छा साथ दिया। शार्दुल ठाकुर ने 2 और अक्सर पटेल ने विकेट झटका।


पहले दोनों मैच आसानी से जीती थी भारत ए
भारत ए ने पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवेन के खिलाफ 125 रनों से जीता था। इस मैच में पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशस्तक जड़े थे और भारत ने 300 प्लस स्कोर खड़ा किया था। दूसरे मैच में तो भारत ए ने रेकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी। इस मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ(132) और मयंक अग्रवाल(151) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत लेसिस्टरशायर के सामने 458 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह मैच भारत ने रिकॉर्ड 281 रनों से जीता था। भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ T20 दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले भारत दो T20 मुकाबले आयरलैंड के खिलाफ 27 जून और 29 जून को होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tku3rw
via

0 comments:

Post a Comment