
नई दिल्ली । इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होते समय फ्लाईट में काफी हल्के मूड में दिखी, कठिन दौरे की शुरुआत में फ्लाईट में ऐसा हंसी- मजाक कम ही देखी जाती है । आपको बता दें भारत इस सीजन के सबसे मुश्किल दौरे के लिए रवाना हो चुका है । इंग्लैंड में इंडियन क्रिकेट टीम को तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मैच तथा पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और यह लंबा दौरा इंडियन क्रिकेट टीम के लिए निश्चित रूप से थकान भरा होने वाला है। उसके पहले खिलाड़िओं द्वारा कि गई मस्ती तनाव से बचने के उपाय भी हो सकते हैं ।
विश्वकप से पहले तैयारी के लिए महत्वपूर्ण दौरा
विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम यह तीनों ही सीरीज खेलने वाली है और इस सीरीज को विश्वकप 2019 की तैयारी से जोड़ा जा रहा है । आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम लगभग 3 महीने अब इंग्लैंड में रहेगी और वहां की पिच और माहौल के हिसाब से खुद को ढालती हुई नजर आएगी । अगले साल 2019 में क्रिकेट का विश्वकप इंग्लैंड में ही होने वाला है और यही कारण है कि ऐसा बोला जा रहा है इंडियन क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 की तैयारी अभी से शुरु करती हुई नजर आने वाली है । फ्लाइट के भीतर की जो तस्वीर वाइरल हुई है उसमे धोनी ,विराट और शिखर साथ में दिख रहें हैं । वैसे तो इन तीनों पर ही टीम को लेकर प्रेशर है पर धोनी और विराट की जोड़ी ने जिस तरह से पिछले सीजन में प्रदर्शन किया है उससे इन दोनों की अहमियत बढ़ जाती है ।
धोनी और विराट से है इस सीजन में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ते समय मुख्य चयनकर्ता प्रसाद से तीन शब्द कहे थे 'ओके दैट्स इट'. अब मैं विराट कोहली के मेंटर के रूप में काम करूंगा । धोनी अपने किए गए वादे के मुताबिक ही कोहली का हर पल साथ निभाते आ रहे हैं । फिर चाहे वह अभ्यास सत्र के दौरान विराट की गैर-मौजूदगी में पिच का जायजा लेना हो फिर वनडे सीरीज में कोहली को रिव्यू लेने की सलाह देने का मामला हो, टीम में वह हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यह विराट और धोनी के बीच की कैमिस्ट्री का ही कमाल है कि भारत पिछले सीजन में इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया । अब नए सीजन में भी भारतीय टीम को इन दोनों से काफी उमीदें हैं । आने वाले समय में भारत को कई कठिन दौरे करने हैं जिनकी शुरुआत इंग्लैण्ड से होने वाली है ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yCqOkC
via
0 comments:
Post a Comment