
श्रीनगर. कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की जल्द ही तैनाती की जाएगी। अफसरों का कहना है कि कश्मीर घाटी में कुछ वक्त के लिए एनएसजी की एक टीम तैनात की गई है और शहर के बाहरी इलाके में उनका कठोर प्रशिक्षण चल रहा है। उधर, राज्यपाल शासन लागू होने के बाद अलगाववादियों पर नकेल कसनी शुरू हो गयी है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया। वहीं, हुर्रियत कांफ्रेंस नरमपंथी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद कर दिया। पुलिस ने यह कदम सुरक्षाबलों की कथित कार्रवाई और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के विरोध में अलगवावादी संगठन की ओर से बुलाए गए प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया। 14 जून को राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की उनके दफ्तर के बाहर हत्या कर दी गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lpA95W
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment