Wednesday, June 13, 2018

अफगानिस्तान के खिलाफ बस एक विकेट लेते ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे उमेश यादव

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले टेस्ट के लिए बेंगलोर आ चुकी है। जहां आज से दो दिन बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना भारत से होना है। इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से बांग्लादेशी खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीर भी शेयर की है। इस बीच आपको यह बता दें बेंगलोर टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल उमेश यादव इस मचै में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते है।

100 टेस्ट विकेट पूरा करने के करीब-
उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने के बेहद करीब है। ऐसा करने के लिए उमेश यादव को महज एक और विकेट की जरुरत है। बता दें कि अभी उमेश यादव के नाम पर 36 टेस्ट मैचों से 99 विकेट दर्ज है। अपने टेस्ट करियर में उमेश ने एक बार मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

कुंबले के नाम पर सर्वाधिक विकेट-
यदि इस टेस्ट में उमेश यादव एक विकेट चटका लेते है, तो वे टेस्ट करियर में 100 लेने वाले भारत के 23 वें गेंदबाज हो जाएंगे। बता दें कि भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों से 619 विकेट चटकाए है।

अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक मैच-
बता दें बेंगलोर में होने वाला यह मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक होगा। यहां यह भी बता दें कि भले ही अफगानिस्तान टीम का भारत में यह पहला टेस्ट मैच होगा। लेकिन टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का अनुभव है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे अफगानी क्रिकेटर आईपीएल में भारत की ओर खेल चुके है। राशिद और मुजीब इन दिनों शानदार फॉर्म में है, ऐसे में भारत के लिए इस मैच में अफगान से पार पाना आसान नहीं होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2l29kUS
via

0 comments:

Post a Comment