Monday, June 25, 2018

'मन की बात' में भारत-अफगानिस्तान मैच का हुआ जिक्र, पीएम मोदी ने की राशिद की तारीफ

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' की 45वीं कड़ी में कहा कि भारत का एक समृद्ध इतिहास रहा है। ऐसा कोई महीना नहीं है, जिसमें कोई-न-कोई ऐतिहासिक घटना न घटी हो। इसी कड़ी में उन्होंने अपने कार्यक्रम के जरिए भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खेल भावना की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने बैंगलुरु में हुए इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की ओर से खेल रहे स्टार गेंदबाज राशिद खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मैच यादगार रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह मैच इसलिए याद रहेगा क्योंकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो खिचवाई। आपको बता दें कि पीएम मोदी से पहले भारत में भगवान का दर्जा पाने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर राशिद को विश्व का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिन गेंदबाज बता चुके हैं।


क्या कहा पीएम ने
प्रधानमंत्री ने खेल के उस शानदार पल को याद करते हुए कहा कि "कुछ दिन पहले बेंगलुरु में एक ऐतिहासिक समारोह हुआ, हा मैं भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच की बात कर रह हूं। हमको इस बात का गर्व होना चाहिए कि उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच हमारे खिलाफ खेला। राशिद खान विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी देन हैं। आईपीएल के दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।" प्रधानमंत्री राशिद को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। भारतीय प्रशंसकों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते मजाकिया लहजे में राशिद खान को भारत की नागरिकता देने की मांग ट्विटर पर उठाई थी जिसके जवाब में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि वह राशिद को भारत को नहीं दे सकते। पीएम ने भारत-अफगानिस्तान टेस्ट की शुरुआत से पहले ट्वीट करके दोनों टीमों को सुभकामनाये दी थीं।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया की खेल भावना की कायल हुई दुनिया, जीत के बाद अफगानिस्तान को थमाई ट्रॉफी


इस बात का पीएम ने किया जिक्र
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अपना ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला, इस मैच में भले ही अफगानिस्तान की टीम भारत से मात्र दो दिनों में हार गई थी लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जरूर जीत लिया था। भारत ने अफगानिस्तान के लोगों की क्रिकेट में मदद के जरिए बार-बार दिल जीता है। इसी दिल जीतने की कड़ी में पहले टेस्ट मैच की समाप्ति पर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने एक बार फिर सभी भारतीय और अफगानी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था। हुआ यह कि भारतीय टीम को विनिंग ट्रॉफी मिली, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान के कप्तान को ट्रॉफी के साथ मिलकर फोटो खिचवाने को कहा और दोनों टीमों ने एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिचवाई। ऐसा सायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि विजेता ट्रॉफी के साथ जीतने के साथ हारने वाली टीम ने भी फोटो खिचवाई हो।

 

इतिहास में पहली बार भारत ने दो दिनों में जीता था टेस्ट
भारत ने पहली पारी के आधार पर 365 रनों की बढ़त ले ली थी और मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत के गेंदबाजों के सामने 38.4 ओवरों में 103 रनों पर ही ढेर हो गए और इस तरह अफगानिस्तान को अपने पदार्पण टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह भारत की टेस्ट में दो दिनों में ही मिली पहली जीत थी। इससे पहले भारत ने कभी भी टेस्ट में दो दिनों में जीत हासिल नहीं की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tnCH8Q
via

0 comments:

Post a Comment