
नई दिल्ली। इस साल जुलाई में भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा जहां भारत तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगा। टी20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में लोकेश राहुल और अंबाती रायडू को जगह दी गयी थी लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया है। बेंगलुरु में हुए इस यो-यो टेस्ट में भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में उनका यो-यो टेस्ट रविवार को किया गया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है के शर्मा इस टेस्ट में पास हुए या फेल। लेकिन अगर रोहित इस टेस्ट में फेल होते हैं तो उन्हें भी इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया जाएगा ऐसे में उनकी जगह ये खिलाड़ी ले सकता है।
रहाणे को मिल सकती है टीम में जगह
जी हां! रविवार को लिए गए यो-यो टेस्ट में अगर रोहित फेल होते हैं तो उन्हें भी रायडू की तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ऐसे में उनकी जगह एक ही खिलाड़ी ले सकता है। वे हैं टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे। विदेशी पिचों में रहाणे का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। पिच में जितनी ज्यादा उछाल होती है रहाणे उतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में चयनकर्ता रोहित के स्थान पर रहाणे को ही मौका देंगे। रहाणे का फॉर्म वनडे में अच्छा रहा है इसके बावजूत उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। शायद इसकी वजह उनकी धीमी बल्लेबाजी है। लेकिन रोहित के टीम से बाहर होने के बाद भारत के पास और कोई विकल्प नहीं है।
रैना को लम्बे समय के बाद मौका
बता दें यो-यो टेस्ट एक बेहद कठिन फिटनेस टेस्ट है। जिसे पास करना बहुत मुश्किल होता है। इस से पहले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते रायडू की टीम में वापसी हुई थी। रायुडू शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। इसलिए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम में जगह दी गयी है। रैना लम्बे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JZeiNl
via
0 comments:
Post a Comment