Sunday, June 3, 2018

सुनील छेत्री की इमोशनल अपील- 'हमें गालियां दें लेकिन मैदान में जरुर आएं', विराट कोहली ने भी किया समर्थन

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सितारों लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के प्रशासकों से अपील करते हुए कहा है कि "हमें गालियां दो, हमारे आलोचना करो लेकिन प्लीज भारतीय टीम को खेलते हुए देखने जरूर आओ।" भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सुनील छेत्री का साथ देते हुए फैंस से अपील की है कि वह फूटबाल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। अभी हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के पहले मैच में शुक्रवार को भारत ने छेत्री के तीन गोलों की बदौलत चीनी ताइपे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। चार देशों की प्रतियोगिता के अगले मैच में भारत चार जून को केन्या से भिड़ेगा। यह मैच छेत्री का 100वां मैच भी होगा।


चीनी ताइपे के खिलाफ मैच में खाली था स्टेडियम
फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत में केवल दो हफ्ते बाकी हैं ऐसे में फूटबाल प्रेमी हैशटैग के जरिए 'दूसरे देश' की टीमों के प्रति समर्थन जाहिर कर रहे हैं। इसी समय देश के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले व विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर सर्वाधिक गोल करने वाले फूटबाल खिलाड़ी ने देश के फूटबाल प्रेमियों से अपील की है कि वह भारत का मैच देखने स्टेडियम जरूर पहुंचे। भारत और चीनी ताइपे के बीच मुंबई में हुए मैच के दौरान केवल 2000 दर्शक मैदान पर पहुंचे थे।


छेत्री ने दर्शकों से की अपील
छेत्री ने ट्विटर के माध्यम से सभी यूरोपीय क्लब के प्रशंसकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को लगता है की हमारा स्तर उन क्लुबों के मुकाबले का नहीं है, इस कारन आप अपना समय ख़राब करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा मैं मंटा हूं कि हमारा खेल उन जैसा नहीं है, लेकिन हम कोसिस करेंगे की आप का समय जाया न हो। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगो ने भारतीय फूटबाल से उम्मीद छोड़ दी है, कृपया करके मैदान पर आएं और हमारा मैच देखें। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट पर आलोचना करने से कुछ नहीं होगा। हमारे सामने आके आलोचना कीजिए। मैच देखने आइए क्या पता आपकी धारणा हमको लेके बदल जाए, आप हमें चीयर करने लगे। भारतीय फूटबाल के लिए आपका समर्थन बहुत जरुरी है।

विराट ने किया समर्थन
सुनील छेत्री के समर्थन में विराट कोहली ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आप सभी से मेरी अपील है की आप भारतीय फूटबाल टीम को मैदान पर खेलते हुए देखने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बही प्रतिभाशाली हैं, कड़ी मेहनत करते हैं , इसलिए मैदान पर जाकर उनका जोश बढ़ाएं। विराट ने आगे कहा कि देश में अच्छी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी खेलों को बराबर का समर्थन मिले। विराट ने आगे कहा कि वह भी देश के लिए खेलते हैं, उनको भी आपके समर्थन की जरुरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2srr9kj
via

0 comments:

Post a Comment