नई दिल्ली। पार्थिव पटेल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते 16 साल हो गए हैं और वह अभी मात्र 33 साल के हैं। पार्थिव ने भारत के लिए खेलने के साथ गुजरात को अपनी कप्तानी में रणजी ट्रॉफी का चैंपियन भी बनाया है। पार्थिव अभी गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस' में खुल के अपने क्रिकेटिंग करियर की रोचक बातें शेयर करते नजर आए थे। उन्होंने इस शो में बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बहुत अधिक स्लेज करते हैं, इसी किस्से में उन्होंने आगे बताया कि एक बार यह नौबत आ गई थी कि मैथ्यू हेडन ने उन्हें मुंह पे मुक्का मारने की धमकी दे डाली थी। आइए जानते हैं आखिर क्या था यह वाकया।
बहुत अच्छे दोस्त हैं पार्थिव-हेडन
पार्थिव पटेल ने बताया कि वह और मैथ्यू बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि हेडन मैदान पर और बाहर बिलकुल दो अलग आदमी हैं। हेडन और पार्थिव इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ ओपनिंग भी कर चुके हैं। पार्थिव ने एक किस्से में बताया कि वह इंडिया ए टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर गए हुए थे, यहीं मैथ्यू हेडन का घर है। उस दिन मैथ्यू ने पार्थिव के लिए अपने घर पर दाल और चिकन बनाया था और खाने पर उनको आमंत्रित किया था, दोनों ने उस दिन बार्बी-क्यू का भी मजा लिया था।
हेडन ने दी थी मुक्का मारने की धमकी
मैथ्यू हेडन भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट खेल रहे थे। इस मैच में पार्थिव पटेल बेंच पर थे। हेडन इस मैच में शतक लगाकर आउट हुए और वह पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तभी पार्थिव साथी खिलाड़ी के लिए मैदान पर पानी लेकर पहुंचे। पार्थिव ने जाते हुए हेडन को मजाकिया आवाज निकाल कर छेड़ा, इसपर भड़के हेडन उस समय तो पवेलियन लौट गए। पार्थिव जान गए थे कि हेडन भड़क चुके हैं। ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन का रास्ता सुरंगनुमा है। पार्थिव जब पवेलियन की तरफ बढ़े, उन्हें सुरंग में मैथ्यू हेडन मिल गए, हेडन ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अगर ऐसी हरकत की तो मुंह पर मुक्का जड़ दूंगा। मैथ्यू की चेतावनी पर पार्थिव किनारा पकड़ कर आगे बढ़ गए। भारत यह टेस्ट मैच जीत गया था ।
पार्थिव ने अपने संघर्षो को भी बताया
इस टॉक शो में पार्थिव ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताते हुए कई अहम सवालों के जवाब दिए। पार्थिव ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। जब वे छोटे थे तब स्कूल जाने के लिए 10 से 12 किलोमीटर साइकिल चलते थे। कंधे पर उनके बैग होता था और साइकिल के पीछे क्रिकेट का किट बैग। स्कूल में पढ़ाई के अलावा क्रिकेट पर भी उन्हें फोकस करना होता था। बता दें पार्थिव ने मात्र 17 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। पार्थिव ने अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में किया था। बता दें भारत अब आयरलैंड से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा जिसके लिए भारतीय टीम आयरलैंड रवाना हो चुकी है। धोनी इस टीम का हिस्सा हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kbs4jd
via


0 comments:
Post a Comment