Thursday, June 14, 2018

FIFA WC 2018: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अहम जानकारी, जानें अबतक गोल्डन शू और गोल्डेन बॉल जीतने वाले दिग्गजों को

नई दिल्ली। रूस में कल से शुरू हो रहे फुटबॉल महाकुम्भ के लिए सभी टीमों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए कमर कस ली है । 14 जून से 15 जुलाई तक इस बार रूस में फीफा फुटबॉल विश्वकप के मैच होने वाले हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर फुटबॉल विश्वकप से जुड़े सवाल आते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है। इस खबर में हम आपको बता रहे है कि अब तक हुए फीफा विश्व कप के दौरान गोल्डन शू और गोल्डन बॉल विजेताओं के बारे में।

जानें किसे मिली पहली गोल्डन बॉल
स्पेन में हुए 1982 के फुटबॉल विश्वकप में पहली बार 'गोल्डन बॉल' नाम का अवार्ड दिया गया था। उस विश्वकप में 7 मैचों में 6 गोल्स करके इटली के महान फुटबॉलर पाओलो रोसी ने गोल्डन बॉल अपने नाम किया था । गोल्डन शू भी उन्ही को मिली थी। इटली, अर्जेंटीना को 3 -1 से हराकर विश्व विजेता बनी थी ।

जानें किसे मिलती है गोल्डन शू
उसके बाद हर बार जब भी फुटबॉल विश्वकप होता है तो फीफा, विश्वकप के पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम की जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को गोल्डन शू देती है । पिछली बार हुई 2014 ब्राज़ील- विश्वकप में 32 टीमों ने शिरकत कि थी और कुल 64 मैचों में 171 गोल हुए थे । जर्मनी ने फ़ाइनल में अर्जेंटीना को 1 -0 गोल से हरा कर विश्व कप अपने नाम किया था । 5 मैचों में 6 गोल करने वाले जेम्स रोड्रिग्ज़ को गोल्डन शू दिया गया था और 7 मैचों में 4 गोल करके गोल्डन बॉल लियोनेल मेसी की झोली में गया था । गोल्डन शू , टूर्नामेंट में शीर्ष गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है ।


आज तक फीफा विश्व कप में गोल्डन बॉल जीतने वाले खिलाड़ी :

साल खिलाड़ी और देश का नाम
1930 जोस नासाज़ी (उरुग्वे)
1934 ज्यूसेपे मेज़ा (इटली)
1938 लियोनिडास (ब्राजील)
1950 ज़िज़िन्हो (ब्राजील)
1954 फेरेक पुस्क (हंगरी)
1958 दीदी (स्वीडन)
1962 गारिनचा (ब्राजील)
1966 बॉबी चार्लटन (इंग्लैंड)
1970 पेले (ब्राजील)
1974 जॉन क्रूफ (नीदरलैंड्स)
1978 मारियो केम्प्स (अर्जेंटीना)
1982 पाओलो रॉसी (इटली)
1986 डिएगो माराडोना (अर्जेंटीना)
1990 साल्वाटोर स्किल्सी (इटली)
1994 रोमरियो (ब्राजील)
1998 रोनाल्डो (ब्राजील)
2002 ओलिवर कान (जर्मनी)
2006 ज़िनेडिन ज़िडेन (फ्रांस)
2010 डिएगो फोर्लन (उरुग्वे)
2014 लियोनेल मेसी(अर्जेंटीना)

आज तक फीफा विश्व कप में गोल्डन शू जीतने वाले खिलाड़ी :

साल खिलाड़ी और देश का नाम गोल

1930 गिलर्मो स्टेबिल (अर्जेंटीना) 08
1934 ओल्ड्रिच नेजेडली (चेकोस्लोवाकिया) 05
1938 लियोनिडास दा सिल्वा (ब्राजील) 07
1950 एडमिर (ब्राजील) 08
1954 सैंडोर कॉक्सिस (हंगरी) 11
1958 जस्ट फॉन्टेन (फ्रांस) 13
1962 अल्बर्ट (हंगरी), इवानोव (सोवियत संघ), गारिनचा, वावा (ब्राजील दोनों), जेरिकोविक (युगोस्लाविया), सांचेज़ (चिली) 04
1966 यूसेबीओ (पुर्तगाल) 09
1970 गेर्ड मुलर (जर्मनी) 10
1974 ग्रज़गोरज़ लेटो (पोलैंड) 07
1978 मारियो केम्प्स (अर्जेंटीना) 06
1982 पाओलो रॉसी (इटली) 06
1986 गैरी लाइनकर (इंग्लैंड) 06
1990 साल्वाटोर स्किल्सी (इटली) 06
1994 सालेन्को (रूस), स्टॉइकोव (बुल्गारिया) 06
1998 डवर सुकर (क्रोएशिया) 06
2002 रोनाल्डो (ब्राजील) 08
2006 मिरोस्लाव क्लोज, (जर्मनी) 05
2010 थॉमस मुलर (जर्मनी) 05
2014 जेम्स रोड्रिग्ज़ (कोलम्बिया) 06

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LMcesp
via

0 comments:

Post a Comment