
नई दिल्ली। बेंगलुरु के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहसिक टेस्ट मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। भारत इस मैच में अफगानिस्तान के ऊपर पूरी तरह हावी रहा है। इस मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को पहली पारी में मात्र 109 पर ढेर कर दिया था। भारत के लिए सांसे अच्छा प्रदर्शन रविचंद्रन अश्विन का रहा। अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और इसी के साथ जहीर खान का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अश्विन ने जहीर खान को पीछे छोड़ा
जी हां! इस मैच में अश्विन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान बल्लेबाजी की रीड़ तोड़ दी और चार विकेट चटकाए। अपना 58वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने जहीर खान के टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट के अकड़े को पीछे छोड़ दिया है। जहीर ने 311 विकेट 92 मैचों में लिए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (434) ने लिए हैं। कुंबले के अलावा कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) विकेट लिए हैं।
ये खबर भी पढ़े - अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नाचने वाले राशिद की धवन ने उधेड़ी बखिया, उनके नाम किया ये शर्मानक रिकॉर्ड
पूरी तरह फेल अफगानिस्तान
इस से पहले अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई।भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है और उसे फॉलोऑन दिया है। फॉलोऑन के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान एक बार फिर पूरी तरह नाकाम रही और खबर लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर मुजीब (2) और हश्मतुल्लाह शहीदी (26) रन बना कर खेल रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2taZaVD
via
0 comments:
Post a Comment