Monday, June 18, 2018

SCO VS IRE: टी-20 इतिहास में पहली बार, मैच टाई होने के बाद भी नहीं फेंका गया सुपर ओवर

नई दिल्ली। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच चल रही त्रिकोणीय T20 सीरीज में रविवार को हुए स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच हुए मैच में कोई भी टीम वजेता नहीं रही । पहले बल्लेबाजी करने वाली स्कॉटलैंड ने 4 विकेट खोकर कप्तान काइल कोएट्जर के अर्धशतक के दम पर आयरलैंड को 185 रनों का टारगेट दिया। इसका पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की 81 रनों की शानदार पारी की बदौलत आयरलैंड के स्कोर के बराबर तो पहुंच गई लेकिन वह इस स्कोर को पार नहीं कर सकी। यह मैच टाई रहा, T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि मैच टाई होने पर टाई ब्रेकर नहीं खेला गया हो।


टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने की पहले बल्लेबाजी
स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से(46) और काइल कोएट्जर(54) ने 8.1 ओवरों में 93 रन की साझेदारी की। इसके बाद कैलम मैकलॉयड ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने जीत के लिए आयरलैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। सिमी सिंह, जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट झटके।


पॉल स्टर्लिंग ने लगाया पचासा
रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड की टीम पॉल स्टर्लिंग(81) ने अपने दम पर मैच में बनाए रखा। पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए अभी तक की सबसे बड़ी T20 पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके T20 क्रिकेट में 1000 रन भी पुरे हो गए हैं। सिमी सिंह, गैरी विल्सन और केविन ओ ब्रायन ने उपयोगी पारियां खेली जिसके दम पर आयरलैंड ने यह मैच टाई कराया। आयरलैंड यह मैच जीत जाता अगर वह आखिरी ओवर में 7 रन बना लेते लेकिन साफ्यान शरीफ ने इस ओवर में केवल 6 रन दिए। शरीफ और स्टू विकिन्घम ने 2-2 विकेट झटके।


13 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
T20 क्रिकेट में पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 फरवरी, 2005 में हुआ था। रविवार को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच टाई पर खत्म हुआ। यह T20 के इतिहास में पहली बार है कि मैच टाई होने पर सुपर ओवर या बॉल आउट न हुआ हो। यह T20 क्रिकेट का पहला टाई होने वाला मैच है। T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां टाई मैच था लेकिन पहला ऐसा मैच था जिसका रिजल्ट नहीं निकला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2th6uPQ
via

0 comments:

Post a Comment