Monday, June 18, 2018

On This Day: जब रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर की वजह से फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया

नई दिल्ली। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिेकेट के मैदान में आमने-सामने होती है, तब पूरी दुनिया के क्रिेकेट प्रेमियों की नजर उस मैच पर टिकी होती है। इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच होने वाले मुकाबलों में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का रोमांच भी सातवें आसमान पर होता है। अभी इन दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तल्ख है। लिहाजा दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में दोनों देशों के बीच मुकाबला होता रहता है। दोनों देशों के बीच एक ऐसा ही मुकाबला आज के दिन पिछले साल लंदन में खेला गया था। यह मैच का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल। मुकाबले से पहले भारतीय टीम जीत की हॉट फेवरेट मानी जा रही थी। लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

तीनों विभागों में भारत से बीस थी पाक की टीम-
इस मैच में पाकिस्तान क्रिेकेट टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में भारत की तुलना में बीस थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमा (114 रन), अजहर अली (59 रन), मोहम्मद हफीज (57 रन ) और बाबर आजम (46 रन) की बेहतीरन पारियों के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। इन बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल ही लयहीन दिखी थी। भुवनेश्वर कुमार को छोड़ कर बाकी सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे।

महज 158 रन पर ऑल आउट हुई थी भारतीय टीम-
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस मैच में इस मैच में 30.3 ओवर में महज 158 रन बना कर ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाया था। भारत की पारी लड़खड़ाने के बाद अंतिम ओवरों में पांड्या ने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत के अन्य दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (0), महेंद्र सिंह धोनी (4), विराट कोहली (5), केदार जाधव(9), शिखर धवन (21) और युवराज सिंह (22) रन बनाकर आउट हुए थे।

भारत की हार की वजह थी चौकाने वाली-
इस मैच में भारत की अप्रत्याशित हार की वजह बेहद चौकाने वाली थी। मैच के लगभग चार महीने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर तलत अली ने एक साक्षात्कार में जीत की वजह का खुलासा किया था। तलत अली ने तलत ने कहा कि फाइनल से पहले मैं सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का विश्लेषण सुन रहा था। उन्होंने हमारी जीत की जरा भी संभावना नहीं जताई थी। इसी बात ने हमारे खिलाड़ियों में जोश भरा। इस मैच के बारे में कहा गया कि कोई मुकाबला ही नहीं है, तब हमने फैसला किया चलो बैट और गेंद से जवाब देते हैं। गावस्कर और शास्त्री इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे। मैच से पहले उन्होंने ऐसी बात कही जिससे पाकिस्तान के क्रिकेटरों में गजब का जोश आ गया। इस जोश के आगे भारतीय टीम भीगी बिल्ली साबित हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ljHC69
via

0 comments:

Post a Comment