Saturday, June 23, 2018

भारत के खिलाफ आयरलैंड की टीम से खेलेगा यह 'पंजाबी पुत्तर', T20 में मचा चुका है धमाल

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की T20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाज एंड्रयू मैब्राइन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल का चुनाव 14 खिलाड़ियों की टीम में किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बैरी मैकार्थी और क्रैग यंग की जगह टीम में ली है जोकि नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में खेले थे। इस टीम में पंजाब के सिमी सिंह का भी चयन हुआ है, सिमी हरफनमौला खिलाड़ी हैं और भारत के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप में बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।


भारत करेगा आयरलैंड दौरा
भारत 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज का पहला T20 मैच डबलिन में खेलेगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 जून को डबलिन में ही खेला जाना है। इन दो मैचों के बाद भारत इंग्लैंड रवाना होगा जहां उसका पहला मैच 3 जुलाई को होना है। भारत, इंग्लैंड में पहले 3 T20, 3 ODI और 5 टेस्ट मैच खेलेगा। भारत, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट 11 सितम्बर को खेलेगा। इसके बाद भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।


टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेगा यह 'सन ऑफ़ सरदार'
आयरलैंड की टीम में जगह बनाने वाले सिमी सिंह भारत के पंजाब में जन्मे हैं। 31 साल के सिमी का जन्म पंजाब के बठलाना में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाए हाथ से ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। सिमी सिंह ने आयरलैंड के लिए 7 ODI और 4 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अभी 12 जून को T20 क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसमे उन्होंने 3 विकेट और 57 नाबाद रन भी बनाए थे। वह भारत के खिलाफ भी बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

 

आयरलैंड की टीम
गैरी विल्‍सन (कप्‍तान), एंड्रयू बालबिर्नी, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटल, एंड्रयू मैब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्‍ड, स्‍टुअर्ट पॉयन्‍टर, बॉयड रैंकिन, जेम्‍स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्‍टर्लिंग और स्‍टअर्ट थॉम्‍प्‍सन।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K98Siy
via

0 comments:

Post a Comment