Monday, June 25, 2018

WI VS SL: अपनी कप्तानी में चमके लकमल, 53 रन पर वेस्ट इंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच (नाबाद 60) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 33) के उपयोगी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। गुलाबी गेंद से खेली जा रहे इस एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर बॉल टैंपरिंग के चलते प्रतिबन्ध के कारण उनकी जगह इस मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला में 1-0 से पीछे चल रहा है।


मात्र 53 रन पर पर लौटी आधी टीम
वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 53 रन के अंदर ही अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने दो, डेवन स्मिथ ने दो, किरेन पॉवेल ने चार, शाई होप ने 11 और रोस्टन चेज ने 14 रन बनाए। इन पांच विकेटों में से टीम की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने दो, कसुन रजीता ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट झटके।

 

डॉवरिच और होल्डर ने संभाला
वेस्टइंडीज के इन पांच बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। हालांकि इसके बाद डॉवरिच और होल्डर ने वेस्टइंडीज का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का शेष खेल निकाल दिया। डॉवरिच 101 गेंदों में आठ चौके जबकि होल्डर 70 गेंदों पर छह चौके जड़ चुके हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 79 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।


अपनी कप्तानी में चमके सुरंगा
गुलाबी गेंद से होने वाले इस एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में सुरंगा लकमल ने दिनेश चंडीमल की जगह ली, जिन्हें बाल टेम्परिंग मामले में एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है। इस मैच में कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को 8 रनों के भीतर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 15 ओवर में 4 मेडेन ओवर के साथ 42 रन खर्चे। उनके दो शिकार क्रेग ब्रेथवेट और डेवन स्मिथ थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mk19ix
via

0 comments:

Post a Comment