Monday, June 4, 2018

दक्षिण अफ्रीकी अवार्ड सेरेमनी में रबाडा का जलवा, 9 में से 6 पुरस्कारों पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सालाना अवॉर्ड समारोह में धूम मचा दी है। रबादा को इस साल ढेरों अवार्ड मिले हैं। रबादा ने पुरुषों को मिलने वाले 9 में से 6 अवॉर्ड अपने नाम कर किए। ये अवार्ड पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। रबादा के अलावा हालही में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को साल का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया।

इस अवार्ड समारों में 9 में से 6 अवॉर्ड जीते रबादा ने
इस अवार्ड समारों में रबादा ने 6 अवॉर्ड जीते जिनमें क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, एसए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर और फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को न्यूलैंड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान आउट करने पर उन्हें डिलिवरी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया है। रबादा के अलावा डेविड मिलर को ऑलवेज ओरिजिनल अवार्ड से नवाज़ा गया है। वहीं एडेन मार्कराम को इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला। क्रिकेट से हालही में सन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स को बेस्ट टी-20 क्रिकेटर का अवार्ड दिया गया।

किसे मिला कौन सा अवार्ड -

अवार्ड खिलाड़ी का नाम
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर कगिसो रबाडा
ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर कगिसो रबाडा
क्रिकेटर ऑफ द ईयर
कगिसो रबाडा
एसए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर कगिसो रबाडा
फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर कगिसो रबाडा
डीलिवरी ऑफ द ईयर (बेस्ट गेंद) कगिसो रबाडा
ऑलवेज ओरिजिनल अवार्ड डेविड मिलर
इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर एडेन मार्कराम
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर एबी डिविलियर्स

पिछले 12 महीने में किया शानदार प्रदर्शन
23 साल के रबाडा ने पिछले 12 महीने में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19.52 की औसत से 78 विकेट लिए हैं। रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इस ऐतिहासिक सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से टकराने के कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। रबाडा को दूसरी बार 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है इससे पहले उन्होंने 2016 में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था। रबादा दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में ऐसा करने वाले वे पांचवें खिलाड़ी है। इससे पहले हाशिम अमला, जैक कैलिस, मखाया एंटिनी और एबी डिविलियर्स को ये अवॉर्ड दो बार मिल चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jf1x0F
via

0 comments:

Post a Comment