
नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2018 के शुरू होने में अब महज 11 दिन ही बाकी है। रूस में होने वाले इस महासंग्राम के लिए दुनिया की 32 टीमे पुरजोर मेहनत तो कर रही है, वहीं इस मौके को भुनाने वाले लोग भी अब सामने आने शुरू हो गए है। क्रिकेट विश्व कप के समय भारत की जीत पर टॉपलेस होने का दावा करने वाली भारतीय मॉडल पूनम पांडे ने फीफा विश्व कप के लिए एक नया वेब सीरीज शुरू किया है। पूनम ने #naughtyfifa2018 के नाम से एक वेब सीरीज को शुरू किया है। इस वेब सीरीज में दुनिया भर की महिला फुटबॉल प्रंशसक अपने अनुभवों को साझा करेगी।
क्या है खास इस वेब सीरीज में -
पूनम पांडे की इस वेब सीरीज का टीजर सामने आ चुका है। इसमें पूनम नीतिन विरानी नामक सहयोगी के साथ इस वेब सीरीज के बारे में बता रही है। टीजर में नीतिन यह बताते दिख रहे है कि इस वेब सीरीज पर दुनिया भर से महिला फुटबॉल प्रेमी अपने पसंदीदा खेल फुटबॉल से जुड़े कुछ अनछुए पलों को साझा करेंगी।
Check out the Brand New TEASER of ‘NAUGHTY FIFA 2018’ How is it? :P
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) June 1, 2018
With @nitinmirani pic.twitter.com/6QYuhz6MHp
वेब सीरीज से पूनम करेगी बड़ा धमाका-
इस सीरीज में पूनम बड़ा धमाका कर सकती है। पूनम के हॉट वीडियो पहले से ही सोशल मीडिया पर है। ऐसे में फीफा पर शुरू हुई इस वेब सीरीज में पूनम किस तरह का कॉन्टेंट डालेगी, उसका अंदाजा आप लोगों को होगा ही। इस सीरीज का टीजर The Poonam पांडेय ऐप पर डाल दिया गया है। वीडियों में पूनम ने फुटबॉल जैसी दिखने वाली एक छोटी पोशाक पहन रखी है, जिसकी तुलना वो फुटबॉल से कर रही हैं, दर्शकों ने ट्विटर के माधयम से इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं ।
कई बार विवादों में आ चुकी है पूनम -
मॉडल पूनम पांडे का विवाद के साथ चोली-दामन जैसा संबंध है। आपको याद होगा कि 2011 का वर्ल्ड कप जब पूनम ने अपने फैंस से वादा किया था की भारत कि जीत पर वो टॉप लेस हो जायेगी, फैंस को तब निराशा हाथ लगी थी। उनके इस पब्लिसिटी स्टंट के बाद उन्हें देश-दुनिया में नाम और कुछ फ़िल्में तो मिल गई लेकिन साथ ही उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lk9pi7
via
0 comments:
Post a Comment