Saturday, June 23, 2018

धोनी पर पार्थिव ने दिया बड़ा बयान, कहा मेरी वजह से हैं आज भारतीय टीम में

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं के हर कोई उनके बारे में बातें करता है। ऐसा ही कुछ बीते दिन हुआ जब भारतीय टीम के खब्बू बल्लेबाज और विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

धोनी भारतीय टीम में मेरी गलतियों के कारण
दरअसल धोनी के भारतीय टीम के कप्तान बन जाने के बाद इस दौर के विकेट कीपर बल्लेबाजों के करियर खत्म हो गए। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' नामक टॉक शो में पार्थिव ने कहा "मुझे ऐसा नहीं लगता है, आज ज्यादातर लोग ऐसा बोल रहे हैं लेकिन धोनी हमारे खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में हैं। अगर हमने खराब प्रदर्शन कर धोनी को मौका नहीं दिया होता तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते हम अपने टीम से बाहर होने के लिए खुद जिम्मेदार हैं। अगर हमने मिले हुए मौकों का फायदा सही से उठाया होता तो आज धोनी टीम में नहीं होते।"

ज़िन्दगी का संघर्ष
इस टॉक शो में पार्थिव ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताते हुए कई अहम सवालों के जवाब दिए। पार्थिव ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। जब वे छोटे थे तब स्कूल जाने के लिए 10 से 12 किलोमीटर साइकिल चलते थे। कंधे पर उनके बैग होता था और साइकिल के पीछे क्रिकेट का किट बैग। स्कूल में पढ़ाई के अलावा क्रिकेट पर भी उन्हें फोकस करना होता था। बता दें पार्थिव ने मात्र 17 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। पार्थिव ने अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में किया था। बता दें भारत अब आयरलैंड से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा जिसके लिए भारतीय टीम आयरलैंड रवाना हो चुकी है। धोनी इस टीम का हिस्सा हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MeK0Xu
via

0 comments:

Post a Comment